Explore

Search

July 23, 2025 11:03 am

LATEST NEWS
Lifestyle

गरियाबंद जिला पंचायत के सीईओ जीआर मरकाम प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे राज्यपाल के गोद ग्राम में

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

गरियाबंद। राज्यपाल रमन डेका के बिजली ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम मड़वाडी को गोद लिए जाने की खबर लगते ही गरियाबंद जिला पंचायत के सीईओ जीआर मरकाम प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे. ग्राम के प्राथमिक शाला परिसर में चौपाल लगाकर ग्राम प्रमुखों से ग्राम को स्वच्छ व सुंदर बनाने पर चर्चा किए. पंचायत आधिकारी ने प्रशासनिक अमले के साथ पैदल चलकर ग्राम के गली मुहल्ले तालाब, गौठान, स्कूल, आँगनबाड़ी की विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में निरीक्षण कर जर्जर भवनों को जीर्णोद्धार व वातानुकूलित बनाकर व्यवस्था सुदृढ़ करने निर्देशित किए.

ग्रामीणों से चर्चा कर विकास की सम्भावनाएं तलाशने व शासकीय योजनाओं की उन्हें अधिक से अधिक लाभ पहुंचाकर सझम व आर्थिक रूप से सम्पन्न किए जाने कार्ययोजना बनाने विभागीय कर्मचारियों को निर्देशित किए. पंचायत आधिकारी ने प्रशासनिक अमले के साथ पैदल चलकर ग्राम के गली मुहल्ले तालाब, गौठान, स्कूल, आँगनबाड़ी की विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में निरीक्षण कर जर्जर भवनों को जीर्णोद्धार व वातानुकूलित बनाकर व्यवस्था सुदृढ़ करने निर्देशित किए. बता दें कि लम्बे अरसे बाद गिनती मात्र के 68 परिवार के कुल 239 की जनसंख्या वाले छोटे से ग्राम मे जिले के आला अधिकारियो के पहुंचने व उनका हाल पूछने से ही ग्रामीणों के चेहरा मे एक अजीब सा मुस्कान देखने मिला. ग्रामीणों भी इस बात से उत्साहित हैं कि प्रदेश के राज्यपाल द्वारा ग्राम को गोद लिए जाने से अब विकास अपार संभावनाये होने के साथ अब एक अपनी अलग से पहचान होगी. ग्रामीणों मे काफी खुशी देखने को मिली.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment