जशपुर
देव दीपावली के पावन अवसर पर श्री हरि कीर्तन भवन, जशपुर में भगवान शंकर का विधिवत अभिषेक किया गया। पूरा भवन सैकड़ों दीपकों से जगमगा उठा, जिससे वातावरण में दिव्यता और भक्ति की अद्भुत छटा बिखर गई।
कार्यक्रम के दौरान प्रभात मिश्रा, कमलेश्वर साथी और अभिषेक राम के मधुर भजनों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। भजन संध्या में उपस्थित भक्तगण “हर-हर महादेव” और “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठे।
स्रीमती जूली गुप्ता ने बताया कि देव दीपावली के अवसर पर सभी महिलाओं को पहले से सूचित किया गया था कि वे अपने साथ दीपक, फल और प्रसाद लेकर आएं। बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और दीपदान कर देव दीपावली को उल्लासपूर्वक मनाया।
इस अवसर पर श्री हरि कीर्तन भवन के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार राय, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, चिंटू गुप्ता, राजेश गुप्ता अंकित शर्मा, रवि शर्मा, अंशुमान सोनी, सतीश चौहान, अमित सोनी, अक्षत शर्मा, तथा समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना कर भगवान शिव से विश्व कल्याण की प्रार्थना कीl
देव दीपावली का यह पवित्र आयोजन श्रद्धा, भक्ति और एकता का अद्भुत प्रतीक बना।







