Explore

Search

July 22, 2025 5:59 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

हैदराबाद में होगा ग्रैंड फाइनल, Jacqueline Fernandez और Ishaan Khatter देंगे लाइव परफॉर्मेंस …

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

72वें मिस वर्ल्ड 2025 (Miss World 2025) प्रतियोगिता का आयोजन इस बार भारत के हैदराबाद किया गया है. आज यानी 31 मई को हाईटेक एग्जिबिशन सेंटर में इसका ग्रैंड फाइनल होने वाला है. शो को मिस वर्ल्ड 2016 स्टेफनी डेल वैले और मशहूर भारतीय होस्ट सचिन कुंभार होस्ट करने वाले हैं. ग्रैंड फाइनल के लिए सभी इंतजाम पूरे किए जा चुके हैं.

ईशान-जैकलीन करने वाले हैं परफॉर्म

बता दें कि मिस वर्ल्ड 2025 (Miss World 2025) के ग्रैंड फाइनल में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) और एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) लाइव परफॉर्मेंस देने वाले हैं. साथ ही मिस वर्ल्ड 2017 और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) भी विशेष रूप से शामिल होंगी. मिस वर्ल्ड 2025 (Miss World 2025) में कुल 108 हसीनाओं ने पार्टिसिपेंट किया था. इस इवेंट में 3500 लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.

 

मिस वर्ल्ड 2025 (Miss World 2025) के ग्रैंड फाइनल में मुख्यमंत्री समेत कई चीफ गेस्ट के भी पहुंचने की उम्मीद है. इसके अलावा जजों के पैनल की बात करें तो सोशल वर्कर सुधा रेड्डी, मिस इंग्लैंड 2014 डॉ. कैरीना टरेल और एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) भी शामिल होंगे.

सोनू सूद को किया जाएगा सम्मानित

बता दें कि इस इवेंट में एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) को मिस वर्ल्ड ह्यू मैनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ वो जजों के पैनल में भी शामिल होंगे. इस इवेंट अध्यक्षता मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीईओ जूलिया मोर्ले जूरी करेंगी, इसके साथ ही विनर की घोषणा करेंगी. वहीं, मिस वर्ल्ड 2024 (Miss World 2024) की बात करें तो क्रिस्टीना पिस्जकोवा (Krystyna Pyszkova) 71वीं मिस वर्ल्ड हैं, जिन्हें पिछले साल मुंबई में ताज पहनाया गया था.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment