Explore

Search

July 23, 2025 12:42 am

LATEST NEWS
Lifestyle

दिल दहला देने वाली वारदात: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की नृशंस हत्या

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

Wife Kills Husband with Lover

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ कुमार की हत्या कर दी। हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि शव के 15 टुकड़े कर उन्हें प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट और डस्ट से ढक दिया गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी के साथ शिमला घूमने चली गई और 17 मार्च को लौटने के बाद अपने पिता को इस हत्याकांड की जानकारी दी।

पति विदेश में करता था नौकरी, पत्नी ने रची खौफनाक साजिश

सौरभ कुमार मर्चेंट नेवी में काम करता था और लंदन के एक मॉल में नौकरी कर रहा था। वह 24 फरवरी को अपनी पत्नी मुस्कान और पांच साल की बेटी पीहू के साथ जन्मदिन मनाने के लिए घर लौटा था। लेकिन 4 मार्च की रात उसकी पत्नी ने उसे खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया और अपने प्रेमी साहिल को घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी। चाकू से ताबड़तोड़ वार कर पति की जान लेने के बाद शव के टुकड़े किए और उन्हें प्लास्टिक के ड्रम में भरकर सीमेंट से ढक दिया ताकि कोई शक न कर सके।

हत्या के बाद प्रेमी के साथ शिमला घूमने गई पत्नी

हत्या के अगले ही दिन 5 मार्च को मुस्कान अपनी बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी साहिल के साथ शिमला घूमने चली गई। वहां मौज-मस्ती करने के बाद जब 17 मार्च को लौटी, तब उसने अपने पिता को सारा सच बता दिया। पिता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया।

ड्रम को मोर्चरी भेजा गया, पुलिस कर रही जांच

पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि शव के टुकड़े पूरी तरह सीमेंट में जम चुके थे, जिससे उन्हें निकालना मुश्किल हो गया। इसलिए पूरे ड्रम को ही मोर्चरी भेज दिया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिए हैं और दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।

मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि आरोपियों ने पूरी योजना के तहत हत्या को अंजाम दिया और शव को छिपाने की कोशिश की। पुलिस इस मामले में सभी सबूतों को खंगाल रही है ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment