Explore

Search

August 4, 2025 8:13 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

नागालैंड से लाए जा रहे थे हिमालयन भालू, एक भालू की रास्ते में हुई मौत…

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। जंगल सफारी के लिए नागालैंड से हिमालयन भालू का जोड़ा लाया जा रहा था, जिसमें से नर भालू की रास्ते में मौत हो गई है. अब पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद तय होगा कि भालू को मौत कैसे हुई. बता दे कि नंदनवन जंगल सफारी के बीच वन्यजीवों की अदला-बदली जारी है. एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यहां से पांच चीतल और दो ब्लैक बैग लेकर दो विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम नागालैंड गई थी, और वापसी में वहां से दो हिमालयन भालू लेकर निकली थी. लेकिन सिर्फ एक मादा हिमालयन भालू जंगल सफारी में तीन दिन पहले पहुंची है, जिसे क्वारेंटाइन में रखा गया है. एक नर हिमालयन भालू की रास्ते में 19 फरवरी को मौत हो गई थी. भालू की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. media को जानकारी देते हुए जंगल सफारी के प्रमुख अधिकारी गणवीर धम्मशील ने बताया कि नागालैंड से नर-मादा भालू ला रहे थे. ट्रांसपोर्टिंग के दौरान नर भालू की मौत हुई है. नागालैंड में पाला हुआ भालू था. ह्यूमन टच भी एक वजह हो सकता है, जिसके चलते भालू की मौत हुई है. जांच जारी है. हमारे पास पहले ही दो मादा भालू हैं. और दो भालुओं को लाया जा रहा था. भविष्य में और भी जानवर लाने की प्लानिंग है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment