जशपुर जिले के तपकरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ परीक्षाधिन होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ नीलम कुजुर को कलेक्टर जशपुर के पत्र पर निलंबित कर दिया गया है. डॉ मिंज लंबे समय से अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरत थी और मरीजों को वितरण के लिए होम्योपैथी दवा दिया जा रहा था जिसे डॉ कुजुर द्वारा नहीं लिया जा रहा था. डॉ मिंज को कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद जवाब नही देने के कारण गम्भीर लपरवाही होना पाया गया. खण्ड चिकित्सा अधिकारी के जांच प्रतिवेदन के बाद आयुक्त सरगुजा संभाग अम्बिकापुर द्वारा निलंबित कर दिया है. इस दौरान डॉ मिंज मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर में सेवा देंगी।

