देश को विकसित बनाने की प्रतिबद्धता पर आधारित है 2024 की मोदी गारंटी- कृष्ण कुमार राय
ओडिशा में भीषण बस दुर्घटना की खबर सामने आई है। जाजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत अग्रवाल ने बताया कि हादसे का शिकार हुई बस पुरी से पश्चिम बंगाल जा रही थी। रास्ते में बस चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 42-43 लोग सवार थे। फिलहाल, उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पांच लोगों की जान चली गई है। एसपी विनीत अग्रवाल ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त का प्रयास जारी है। बस में सवार ज्यादातर यात्री पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।
VIDEO | Odisha bus accident: "The bus was going to West Bengal from Puri when it met with an accident. 42-43 people were on the bus. As per the available information, five people have lost their lives," says Vinit Agrawal, SP, Jajpur. pic.twitter.com/4AHoAfAmHe
— Press Trust of India (@PTI_News) April 15, 2024
घायलों का इलाज एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया
धर्मशाला पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक तपन कुमार नाइक ने बताया कि हादसे में घायल हुए करीब 40 लोगों में से 30 को कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान के लिए जरूरी बंदोबस्त किए गए हैं।
मुख्यमंत्री पटनायक ने जताया शोक; परिजनों को मुआवजा देने का एलान
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस दुर्घटना पर खेद प्रकट करने के साथ-साथ मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद मुहैया कराने का एलान भी किया। ओडिशा सरकार मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी।

गैस कटर की मदद लेनी पड़ी; घायलों की मदद के लिए 16 एंबुलेंस
ओडिशा के परिवहन आयुक्त अमिताव ठाकुर ने बताया कि हादसे का शिकार हुई यात्री बस पश्चिम बंगाल के हल्दिया जा रही थी। उन्होंने कहा, घायलों के इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है। महिलाओं और बच्चों सहित घायलों की मदद के लिए मौके पर 16 एंबुलेंस भेजे गए। पुल से नीचे गिरी बस को क्रेन की मदद से उठाया गया। बचाव अभियान देर रात समाप्त हो गया। जाजपुर के कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट निखिल पवन कल्याण ने कहा कि यात्रियों को बस से निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया।
