शादी समारोह से मोटरसाइकिल में सवार होकर लौट रहे दंपती को बस ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल बस के बोनट में फंस गई। बस चालक मोटरसाइकिल सहित दंपती को दौ सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस घटना में बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर आरोपी बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। शवों को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
शहपुरा पुलिस के अनुसार अधारताल सुभाष वार्ड निवासी विनोद रजक (47) तथा पत्नी हेमलता रजक (38) गत रात ग्राम भड़पुरा में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। दंपती विवाह समारोह में शिकरत करने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर लौट रहे थे। दूसरी मोटरसाइकिल में उनका रिश्ते का भाई दुर्गेश रजक व अन्य रिश्तेदार संतोष रजक व रमन रजक सवार थे। जैसे ही वे शहपुरा से आगे जबलपुर बायपास मेन रोड स्थित अमन ढाबा के सामने पहुंचे, तभी स्लीपर बस क्रमांक एमपी 09 एफ ए 8008 का चालक तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आया और पीछे से विनोद रजक की मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी। बाइक बस के बोनट में फंस गई और दंपती भी करीब दो सौ मीटर तक घिसटते चले गए और उनकी घटनास्थल में मौत हो गई। आरोपी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने सूचना मिलने पर आरोपी चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर शव को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार बस को जब्त कर आरोपी वाहन चालक के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है।







