मोबाइल की जिद को लेकर आत्महत्या और हत्या जैसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को जहां एक तरफ रायगढ़ में एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी कि वह मोबाइल में किसी से बात कर रही थी। वहीं दूसरी तरफ मोबाइल से आत्महत्या का एक मामला भिलाई से सामने आया है। जहां पति ने अपनी पत्नी को वीडियो रील बनाने से रोका और उसका मोबाइल छीना तो उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। भिलाई का यह मामला सुपेला थाने क्षेत्र का है, जहां रहने वाली महिला जिसका नाम रचना है उसकी शादी 6 साल पूर्व भूपेंद्र साहू नाम के व्यक्ति से हुई थी। भूपेंद्र भिलाई में मिस्त्री है, वह घरों में टाइल्स लगाना, छपाई करना जैसा काम करत है। भूपेंद्र और रचना की 5 साल की बच्ची भी है। उनके साथ घर में मां, भाभी और उसकी बहन भी रहती हैं। वह दोनों घर की दूसरी मंजिल में ऊपर रहते थे। दोनों के बीच बीते दिनों मोबाइल में रील बनाने को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद भूपेंद्र ने अपनी पत्नी का मोबाइल छीन लिया, बस इस बात से नाराज होकर पत्नी ने लड़ाई शुरू कर दी और लड़ाई इतनी बढ़ गई कि उसने आत्महत्या कर ली।पत्नी के द्वारा आत्महत्या का कदम उठाने के बाद पति भूपेंद्र ने जानकारी देते हुए पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी दिन भर मोबाइल में लगी रहती थी। सोशल मीडिया में व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वीडियो देखना और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला करती थी। इस बीच में बच्चों का ध्यान और घर के काम में बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती थी। जिस बात से नाराज होकर उसने शुक्रवार को उसका फोन अपने पास रख लिया। जब वह शाम को 7 बजे वापस घर लौटा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। मामले के बाद पुलिस ने सुपेला स्थित घर के कमरे को सील कर दिया है। इसके साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई जारी है।
