अगर आपसे पूछा जाए कि ट्रेन से सफर के दौरान झटके खाना नहीं चाहते तो किस ट्रेन से सफर किया करना चाहिए तो आप तपाक से कहेंगे, शताब्दी, राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेन से सफर करें.
लेकिन आपकी यह सलाह अब गलत हो सकती है. प्रीमियम ट्रेनों के बजाए इस नई ट्रेन से सफर के दौरान झटके नहीं लगेंगे. खास बात यह है कि यह ट्रेन स्लीपर और जनरल क्लास की है. सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच होने वाला है.
भारतीय रेल 30 दिसंबर को पहली बार इस नई ट्रेन को चलाने जा रहा है. ये ट्रेन हैं अमृतभारत, प्रधानमंत्री अयोध्या से एक साथ दो ट्रेनों को झंडी दिखाकर दिखाकर रवाना करेंगे. ये दोनों ट्रेनें नियमित रूप से दिल्ली-अयोध्या-दरभंगा और मालदा टाउन से बेंगलुरू के बीच चलेंगी. ट्रेन 22 कोच की होंगी, जिसमें केवल स्लीपर और जनरल कोच होंगे. यानी पूरी ट्रेन आम आदमी के लिए होगी. ट्रेन 130 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार के अनुसार डिजाइन की गयी है. इसमें 1834 यात्री एक बार में सफर कर सकते हैं.
झटके रोकने के लिए पहली बार हुआ तकनीक का इस्तेमाल
पहली बार ट्रेन में सेमी फिक्स कपलिंग का हो रहा है इस्तेमाल.
इस ट्रेन में पहली बार सेमी परमानेंस कपलिंग का इ्रस्तेमाल हुआ है. सामान्यत: सभी ट्रेनों में बोगियों को अलग कर कम या ज्यादा किया जा सकता है. इनको कपलिंग खोलकर अलग या जोड़ा जाता है. इसी वजह से ट्रेन रुकने और चलने में तेजी से झटके लगते हैं. लेकिन अमृत भारत ट्रेन में बोगियों को अलग नही किया जा सकता है. ये फिक्स रहेंगी. यही वजह है कि इसमें सफर के दौरान रुकने और चलने में यात्रियों को झटके नहीं लगेंगे.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार आम आदमी को आरामदायक सफर कराने के लिए पहली बार अमृत भारत ट्रेन में सेमी फिक्स कपलिंग का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें वो सुविधाजनकर सफर कर गंतव्य तक जा सकता है. इसके अलावा इस ट्रेन में आगे और पीछे दो इंजन भी लगाए जा रहे हैं, इसका सबसे बड़ा फायदा ट्रेन का पिकअप बहुत ही ज्यादा होगा. इससे ट्रेन धीमी होगी और कम समय में दोबारा से स्पीड पकड़ लेगी.
