जशपुर, 12 अप्रैल।
जिला जशपुर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम घोलेंग कदमटोली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की लकड़ी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को घर के कमरे में घसीटकर छिपा दिया था।
घटना की सूचना मृतिका के पड़ोसी महेंद्र तेंदुआ द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में सिर और छाती पर गंभीर चोट और गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी राजेश तेंदुआ (46 वर्ष) ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसकी पत्नी बिरसमुनि बाई (45 वर्ष) शराब की लत से पीड़ित थी। घटना वाले दिन उसने घर का अनाज और बर्तन बेचकर शराब पी थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, और नशे में धुत पति ने आपा खो दिया।
विवाद के दौरान राजेश ने घर में रखी लकड़ी की लाठी से पत्नी के सिर, छाती व कमर पर कई बार वार किए और फिर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में मृतिका को कमरे में घसीटते हुए ले जाकर कपड़े से ढंक दिया।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी को भी बरामद कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।







