जशपुर। घरेलू विवाद, नशे और चरित्र संदेह ने एक परिवार को तबाह कर दिया। जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चुंडापाठ में पति ने अपनी पत्नी की टांगी से बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी जंगल में छिपने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया।
संदेह और नशे की वजह से हुआ खूनी कांड
मृतका के पिता ननका राम (50) ने चौकी पंडरा पाठ में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि पानवती बाई की शादी 15 साल पहले ललित राम कोरवा से हुई थी। दोनों के सात बच्चे भी हैं, लेकिन पति-पत्नी के बीच चरित्र शंका को लेकर अक्सर विवाद होता था। परिवार और समाज के लोग कई बार समझाने की कोशिश कर चुके थे, लेकिन झगड़े खत्म नहीं हुए।
रातभर विवाद, फिर टांगी से निर्मम हत्या
23 फरवरी की रात लगभग 8 बजे पति-पत्नी के बीच फिर से बहस छिड़ गई। शराब के नशे में धुत ललित राम ने अपना आपा खो दिया और घर में रखी टांगी उठाकर पत्नी के गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। खून से लथपथ पानवती बाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बेटी ने दी खबर, पुलिस ने फौरन लिया एक्शन
सुबह होते ही मृतका की बेटी नानी के घर पहुंची और इस दर्दनाक घटना की जानकारी दी। जब ननका राम अपनी बेटी के घर पहुंचे तो वहां उसका खून से सना शव पड़ा हुआ था। उन्होंने तुरंत चौकी पंडरा पाठ पुलिस को सूचना दी।
जंगल में छिपा था आरोपी, पुलिस ने कुछ ही घंटों में धर दबोचा
हत्या के बाद आरोपी ललित राम जंगल की ओर भाग गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया और घेराबंदी कर आरोपी को चंद घंटों में पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी जब्त कर ली और बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
तेजी से हुई कार्रवाई, लोगों में बढ़ा कानून का भरोसा
पंडरा पाठ पुलिस की तेजी से कार्रवाई ने आरोपी को जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया।
नशे और घरेलू विवाद की भयावह सच्चाई
यह घटना नशे और चरित्र संदेह के कारण होने वाले घरेलू अपराधों की एक और भयावह तस्वीर है। नशे में बहकते कदम और आपसी अविश्वास न केवल परिवारों को उजाड़ रहे हैं, बल्कि समाज में हिंसा को बढ़ावा भी दे रहे हैं।
