रायपुर
देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले धीरे धीरे बढ़ते नजर आ रहे हैं फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या छह हजार चार सौ इक्यानवे तक पहुंच गई है वहीं मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी अब लगातार नए संक्रमित मिल रहे हैं बात करें आज दस जून दो हजार पच्चीस की तो छत्तीसगढ़ में कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर चौवालिस हो गई है राहत की बात यह है कि इनमें से चालीस मरीज होम आइसोलेशन में ही उपचाररत हैं
राज्य में अब तक कुल पचास संक्रमित सामने आ चुके हैं जिनमें से रायपुर में सबसे ज्यादा इकतीस मरीज मिले हैं बिलासपुर में बारह दुर्ग में पांच जबकि बालोद और बस्तर जिले में एक एक मरीज की पुष्टि हुई है शुक्रवार को कुल ग्यारह सौ तिरासी लोगों की जांच की गई थी जिसमें से सत्रह लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे इनमें रायपुर से ग्यारह बिलासपुर से पांच और दुर्ग से एक मरीज शामिल है
खास बात यह है कि सभी मरीजों में लक्षण सामान्य पाए गए हैं जैसे हल्का बुखार सर्दी खांसी या गले में खराश जिससे घबराने की जरूरत नहीं है फिलहाल किसी को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है सभी मरीजों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में समय पर जांच और सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनकी भी जांच की जा रही है साथ ही उनके निवास क्षेत्र में स्वास्थ्य अमला भेजकर घर घर सर्वे कराया जा रहा है
बढ़ते मामलों के बीच शासन और स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि लक्षण दिखने पर स्वयं जांच कराएं और सार्वजनिक स्थानों पर सजगता बनाए रखें
