Explore

Search

July 23, 2025 11:34 am

LATEST NEWS
Lifestyle

रायपुर शहर में 22 जनवरी के दिन 73 बच्चों ने लिया जन्म, नाम श्री राम से संबंधित रखा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

देशभर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव धूमधाम से मनाया गया है। लोगों ने 22 जनवरी के दिन दिवाली की तरह मनाया‌ है। आज के दिन को हर कोई अपने जीवन में खास बनाना चाहता है। इसी बीच रायपुर के कई कपल्स ने आज के दिन कोई स्पेशल बनाने के लिए बच्चों की जन्म की तारीक को तय कर प्लांड डिलीवरी करवाई है। रायपुर शहर में 22 जनवरी के दिन 73 बच्चों ने जन्म लिया है जिसमें 40 लड़के और 33 लड़कियां हैं। लगभग सभी परिवार में बच्चों के नाम श्री राम से संबंधित नाम रखा है।

रायपुर शहर के 20 हॉस्पिटल्स, हेल्थ सेंटर व नर्सिंग होम में लगभग 22 जनवरी के दिन 73 बच्चे जन्म लिए हैं। आज की जन्म तिथि के कारण कई बच्चों के परिजन यह चाहते हैं कि उनके बच्चों का नाम राम या उससे संबंधित ही हो। बच्चों को जन्म के बाद कई कपल्स ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘मेरे घर राम आए हैं’। 

रायपुर शहर में जन्म लिए बच्चों की अगर बात करें तो.. रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में 19 बच्चों ने जन्म लिया जिसमें 7 मेल 12 फीमेल, जिला अस्पताल में 18 बच्चों ने जन्म लिया जिसमें 10 मेल 8 फीमेल, एम्स में 9 बच्चों ने जन्म लिया जिसमें 6 मेल तीन फीमेल, स्वास्थ्य केंद्र में 7 बच्चों ने जन्म लिया जिसमें 5 मेल 2 फीमेल, इसके साथ ही प्राइवेट अस्पताल में 20 बच्चों ने जन्म लिया जिसमें 12 मेल 8 फीमेल है। कुल मिलाकर रायपुर शहर में 73 बच्चों ने जन्म लिया है जिसमें 40 मेल और 33 फीमेल बच्चे हैं।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment