Explore

Search

December 6, 2025 8:05 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

India Vs South Africa T20 Final Live 2024: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 177 रन का टारगेट, जानिए मैच का हाल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए।

फाइनल मुकाबले में दहाड़ा विराट का बल्ला

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर में ही रोहित शर्मा 9 रन बनाकर आउट हो गए। केशव महाराज ने हिटमैन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं, ऋषभ पंत ने भी निराश किया। वह 0 के स्कोर पर केशव की गेंद पर क्विंटन को कैच थमा बैठे।

सूर्यकुमार यादव भी खास नहीं कर पाए और 3 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर कैच आउट हो गए। टीम इंडिया का चौथा विकेट अक्षर पटेल के रूप में गिरा, जो दुर्भाग्यशाली रहे और अर्धशतक चूक गए। अक्षर पटेल ने 31 गेंद पर 47 रन की पारी खेली और रन आउट हो गए।

विराट कोहली अच्छी लय में नजर आए और एक छोर थामे रखा। उन्होंने 48 गेंदों में चार चौकों की मदद से फिफ्टी पूरी की। अर्धशतक बनाने के बाद विराट कोहली ने हाथ खोले और तेजी से रन बटोरे। आखिर में 76 रन (59 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) के निजी स्कोर पर जेंसन की गेंद पर रबाडा ने उनका कैच लपक लिया।

छठा विकेट शिवम दुबे का रहा, जिन्होंने 16 गेंद पर 27 रन बनाए। आखिरी ओवर में रविंद्र जडेजा 2 रन बनाकर एनरिक नॉटर्जे की गेंद पर डेविड मिलर के हाथों कैच आउट हुए।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉटर्जे, तबरेज शम्सी।IPS अफसरों के प्रमोशन को हरी झंडी, अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता जल्द बनेंगे डीजी

टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब सीजन की दो अजेय टीमें ट्रॉफी के लिए टक्कर लेंगी। जंग बड़ी है, लेकिन फाइनल मैच में आंकड़े नहीं प्रदर्शन मायने रखेगा, जो टीम फाइनल जीतेगी ट्रॉफी उसी की होगी। भारत या दक्षिण अफ्रीका जो भी टीम जीतेगी वो बिना एक भी मैच हारे विश्व कप जीतने का नया रिकॉर्ड बना देगी।

अगर टीम इंडिया जीती तो यह उसकी 11 साल बाद पहली ICC ट्रॉफी होगी। टीम ने आखिरी बार 2013 में इंग्लैंड को 5 रनों हराकर चैम्पियंस ट्ऱॉफी जीती थी। भारत 17 साल बाद टी20 विश्व कप ट्रॉफी घर लाएगी, जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।

इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की शुरुआत आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को हराकर की। कनाडा के साथ मैच धूल गया। इसके बाद भारत ने सुपर-8 में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराकर फाइनल की टिकट पक्की की।

साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर बनाई फाइनल में जगह

ग्रुप स्टेज में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और नेपाल को पटखनी दी। सुपर-8 में अमेरिका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया। सेमीफाइनल में अफ्रीका ने अफगानिस्तान टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

अगर बारिश हुई तो रिजर्व डे में होगा मैच

टी20 विश्व कप बारिश के कारण प्रभावित रहा है। ग्रुप राउंड में तीन मैचों बरसात के कारण गेंद फेंकी नहीं गई। सेमीफाइनल मैचों में भी वर्षा बाधा बनी। अब फाइनल में भी बारिश होने की संभावना है। हालांकि फाइनल मैच के लिए रविवार को रिजर्व डे रखा गया है।

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

रोहित शर्मा बनाम मार्को यानसेन

रोहित शर्मा को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन परेशान कर सकते हैं, जो टूर्नामेंट में 6 विकेट झटक चुके हैं। हालांकि अब तक हिटमैन यानसेन के खिलाफ 113 रन बना चुके हैं और एक बार आउट हुए हैं।

विराट कोहली बनाम कगिसो रबाडा

दक्षिण अफ्रीकी पेसर कगिसो रबाडा 12 विकेट ले चुके हैं। विराट कोहली को कगिसो 13 पारियों में चार बार पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं।

जसप्रीत बुमराह बनाम क्विंटन डिकॉक

दक्षिण अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डिकॉक 204 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर हैं। उनके सामने जसप्रीत बुमराह होंगे। बुमराह टूर्नामेंट में 13 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने डिकॉक को 1 बार आउट किया है।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका ड्रीम11 टीम

विकेट- ऋषभ पंत, क्विंटन डीकॉक (उपकप्तान)

कप्तान- रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हेनरिक क्लासेन, एडन मार्करम

ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, मार्को यानसेन, हार्दिक पंड्या

गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, केशव महाराज

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment