नई दिल्ली। भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीत लिया है। टीम इंडिया ने बारबाडोस में खेले गए रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया। इससे पहले भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप जीता था। ये भारत का 2013 के बाद पहला आईसीसी खिताब है। यानी 11 साल बाद भारत ने आईसीसी ट्रॉफी जीती है। 177 रन का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम चूक गई।
