देश में हर रोज लाखों की संख्या में यात्री भारतीय ट्रेनों में सफर करते हैं। यात्रियों को सफर करते समय किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई नियमों को बना रखा है। इन नियमों का उद्देश्य सफर करते समय यात्रियों को एक अच्छा अनुभव देना है।
इसके अलावा यात्रियों के सफर को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? इसको लेकर भी भारतीय रेलवे समय-समय पर कई बदलावों को अंजाम देता रहता है। इसी सिलसिले में भारतीय रेलवे एक नई स्कीम लेकर आया है, जिसका नाम ‘बाय नाउ, पे लेटर’ है। इस सुविधा के आने के बाद ट्रेन में सफर करने वाले यात्री बिना अग्रिम भुगतान किए ट्रेन टिकट को बुक कर सकेंगे। भारतीय रेलवे के बाय नाउ पे लेटर की सुविधा आने के बाद कई यात्रियों को फायदा मिलेगा। यह सुविधा उन यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद है, जो कहीं पर सफर करना चाहते हैं लेकिन उस मौके पर उनके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं। ऐसे में वह बाय नाउ, पे लेटर की सुविधा की मदद से टिकट को बुक कर सकेंगे।
हालांकि, टिकट की राशि का भुगतान आपको 14 दिनों के भीतर करना होगा। अगर आप तय समय पर इस राशि का भुगतान कर देते हैं, तो आपसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
4 of 5वहीं अगर आप 14 दिनों के भीतर ट्रेन टिकट का भुगतान नहीं करते हैं, तो इस स्थिति में आपको कुल टिकट की राशि का 3.5 प्रतिशत सर्विस चार्ज देना होगा। इस सुविधा का लाभ आप केवल ऑनलाइन टिकट बुक करते समय ही ले सकेंगे
सुविधा का लाभ लेते समय आपको समय सीमा का ध्यान जरूर रखना होगा। अगर आप समय सीमा का ध्यान नहीं रखते हैं, तो आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा। समय सीमा का ध्यान रखकर आप अतिरिक्त शुल्क के खर्चों से बच सकते हैं।
