Explore

Search

July 23, 2025 5:48 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

सड़क हादसे कम करने NH 43 के ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण 

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

सरगुजा के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 अंबिकापुर से पत्थलगांव मुख्य मार्ग में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। सड़क हादसों को कम करने के लिए पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने ब्लैक स्पॉट वाले जगहों पर बोर्ड लगाने और अन्य सड़क सुरक्षा उपायों के लिए चर्चा की है। 

इस दौरान संयुक्त टीम ने ब्लैक स्पॉट में घटना के कारणों की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत सरगुजा पुलिस आमनागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है।  इसी क्रम में जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 43 स्थित सिलसिला, नवीन ढाबा झरगवा, कन्या हाई स्कूल बतौली, कुनकुरी घाट पुलिया, शांतिपारा हाई स्कूल, शांतिपारा पुलिया, सेदम हाई स्कूल पुलिया सहित अन्य क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया। 

inspection team
निरीक्षण टीम

ब्लैक स्पॉट में शुरू किया गया सुधार काम     

ए.एसपी अमोल सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया। इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों और उनके निदान के लिए चर्चा की गई। वहीं सड़क में तकनिकी सुधार के लिए भी काम किया जा रहा है। ब्लैक स्पॉट में बोर्ड लगाने, डामरीकरण कराने और सड़कों पर संकेत सहित वाहन स्पीड लिमिट बोर्ड लगाने के लिए जगहों का चिन्हांकन किया गया। वहीं सड़कों में आवश्यक सुधार कराने का प्रस्ताव बनाकर काम शुरू किया गया है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment