Explore

Search

July 23, 2025 10:47 am

LATEST NEWS
Lifestyle

इसरो सेटेलाइट्स मॉडल का छात्रों को कराया गया प्रदर्शन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुरनगर .पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय जशपुर में छात्रों के लिए एक अद्वितीय और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर श्री रोहित व्यास के विशेष प्रयासों से अंतरिक्ष ज्ञान अभियान की एक विशेषज्ञ टीम को अंतरिक्ष और उपग्रह प्रक्षेपण तकनीक के प्रदर्शन हेतु विद्यालय में भेजा गया।  कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करना और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के उपलब्धियों से अवगत करना था। विशेषज्ञों की टीम ने अत्याधुनिक उपकरणों और मॉडलों के माध्यम से अंतरिक्ष अनुसंधान की जटिलताओं को सरल तरीके से समझाया। छात्रों को उपग्रह और उपग्रह प्रक्षेपण तकनीक की मूलभूत जानकारी दी गई।  

         विशेषज्ञों ने छात्रों को अंतरिक्ष के क्षेत्र मे भारत कि उपलब्धियों से अवगत कराते हुए लाइव डेमो के माध्यम से छात्रों को रॉकेट लॉन्चिंग की प्रक्रिया समझाई और कृत्रिम उपग्रह के उपयोग पर चर्चा की। छात्रों ने गहरी रुचि दिखाते हुए कार्यक्रम में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए और टीम के साथ सक्रिय संवाद किया।  
            विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कलेक्टर और विशेषज्ञ टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को न केवल प्रेरित करते हैं, बल्कि उन्हें भविष्य में वैज्ञानिक बनने की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं। यह कार्यक्रम छात्रों और शिक्षकों के लिए समान रूप से ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहे। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री नरेन्द्र कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment