जशपुर पुलिस ने एक युवती से दुष्कर्म के मामले में 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस को एक ब्लर सीसीटीवी फुटेज से आरोपी तक पहुँचने में मदद मिली। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का चेहरा स्पष्ट नहीं था, लेकिन उसकी हाइट, हेल्थ और हुलिए के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया। यह घटना थाना कुनकुरी क्षेत्र की है, जहाँ आरोपी अंकित खाखा (उम्र 30 वर्ष) ने युवती के किराए के मकान में घुसकर दुष्कर्म किया था।
26 अप्रैल 2025 को एक युवती ने थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह किराए के मकान में पढ़ाई कर रही थी। 25 अप्रैल को जब वह अपने कमरे के बाहर टहल रही थी, एक युवक ने उसे पानी मांगा। पानी देने के बाद वह युवक अचानक उसके कमरे में घुस आया, दरवाजा बंद कर दिया और उसे जमीन पर पटक कर दुष्कर्म किया। युवती ने इस घटना की जानकारी अपनी सहेली को दी और आरोपी का हुलिया बताया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की और मुखबिर से सूचना मिलने के बाद उसे आदर्श नगर कुनकुरी से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की पहचान युवती से कराई, जिसे उसने पहचान लिया। आरोपी अंकित खाखा ने अपराध स्वीकार किया और पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस मामले में पुलिस के उच्च अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही, विशेषकर एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद कुमार मंडावी और थाना प्रभारी श्री राकेश यादव की टीम ने इस केस को बहुत तेजी से और प्रोफेशनल तरीके से सुलझाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बहुत ही तत्परता से कार्रवाई की और आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार किया। उन्होंने इस कार्य में लगे सभी पुलिसकर्मियों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
