जशपुर थाना बगीचा क्षेत्र की एक युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के समक्ष शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि नीरज गुप्ता नामक युवक ने वर्ष 2018 से प्रेम संबंध बनाकर उसे विवाह का भरोसा दिलाया और लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। युवती के अनुसार, जब उसने विवाह के लिए दबाव डाला, तो आरोपी ने जातिगत आधार पर शादी से इनकार कर दिया और अब वह किसी और लड़की से 17 मई को विवाह करने जा रहा है।
युवती ने यह शिकायत समाज के वरिष्ठों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी शशि मोहन सिंह ने तत्काल थाना बगीचा को कार्रवाई के निर्देश दिए।
निर्देशानुसार, थाना बगीचा में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 366 और 376(2)(n) के तहत अपराध दर्ज किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया और पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संत लाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक बैजन्ती किंडो, उमेश प्रभाकर तथा आरक्षक मुकेश पांडे की सक्रिय भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस महिला संबंधित मामलों में संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। पीड़िता की शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।
