जशपुर पुलिस ने घर-घर जाकर जेवर साफ करने के बहाने ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर लिया है। इस मामले में दो ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
इस गिरोह का भंडाफोड़ उस वक्त हुआ जब कुनकुरी में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामानुजम पांडे ने एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों पर संदेह जताया और पूछताछ कर पूरे मामले की परतें खोल दीं। गिरफ्तार आरोपियों ने दुलदुला और कांसाबेल क्षेत्र में महिलाओं से जेवर बदलकर ठगी करने की बात कबूल की है।
पुलिस की सूझबूझ से गिरफ्त में आए आरोपी
प्रधान आरक्षक रामानुजम पांडे किसी शिकायत की जांच के लिए ग्राम जोकारी पहुंचे थे, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति ने उन्हें टालमटोल में जवाब दिया। बातचीत के दौरान संदेह होने पर जब घर में जांच की गई, तो एक व्यक्ति तांबे-पीतल के बर्तन पाउडर से साफ करता मिला। दस्तावेज मांगने पर दोनों व्यक्ति जवाब नहीं दे सके और जानकारी जशपुर में छोड़ आने की बात कही। शक गहराने पर दोनों को कुनकुरी थाना लाया गया, जहां पूछताछ में उनका जुर्म सामने आया।
जप्त सामान व आरोपी की जानकारी
गिरफ्तार आरोपियों के नाम अशोक साव उम्र 62 वर्ष और धीरज साव उम्र 25 वर्ष हैं। दोनों बिहार के भागलपुर जिले के निवासी हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से अपाचे मोटरसाइकिल, सोने की चेन, टॉप्स, सफाई करने का पाउडर सहित कुल ढाई लाख रुपये का सामान जब्त किया है।
ठगी की दो बड़ी घटनाएं
पहली घटना 19 मई को थाना कांसाबेल अंतर्गत ग्राम कुसुमताल की है, जहां प्रार्थिया अहलादी तिग्गा से आरोपियों ने सफाई के नाम पर सोने की चेन और टॉप्स की ठगी की। दूसरी घटना 25 अप्रैल को थाना दुलदुला के ग्राम पतराटोली की है, जहां प्रार्थी अनिल चौधरी की पत्नी और भाभी से सोने-चांदी के जेवर बदलकर ठगी की गई।
आपराधिक प्रकरण दर्ज
इन दोनों घटनाओं पर थाना कांसाबेल व दुलदुला में बीएनएस की धारा 318(4), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर जिले भर की पुलिस को सतर्क करते हुए ठगों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं।
पूछताछ में कबूल किया जुर्म
पूछताछ में आरोपियों ने जेवर सफाई के बहाने महिलाओं से नकली जेवर देकर ठगी करने की बात स्वीकारी है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि आरोपी अन्य जिलों में भी इसी तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
इस कार्रवाई में पुलिसिया सतर्कता और प्रधान आरक्षक रामानुजम पांडे की सजगता ने बड़ी ठगी को उजागर कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
