जशपुर: जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने और पुलिसिंग को और अधिक पारदर्शी एवं जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से जशपुर पुलिस ने अपना आधिकारिक Facebook एवं Instagram पेज लॉन्च किया है। पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े रहें और सुरक्षा से जुड़ी सूचनाओं से अपडेट रहें।
अधिकारियों के अनुसार, इन पेजों पर प्रतिदिन—
पुलिस की कार्यवाही,
महत्वपूर्ण सूचनाएं,
जनसुरक्षा से संबंधित ताज़ा अपडेट
नियमित रूप से साझा किए जाएंगे, ताकि नागरिकों तक सही और तत्काल जानकारी पहुँच सके।
जशपुर पुलिस ने आम लोगों से आग्रह किया है कि वे सोशल मीडिया पोस्टों पर अपने सुझाव, शिकायतें या किसी प्रकार की आपत्ति बेझिझक साझा करें। पुलिस का कहना है कि जनता का फीडबैक बेहद मूल्यवान है और हर सुझाव को गंभीरता से लिया जाएगा।
जशपुर पुलिस का ये डिजिटल प्रयास जिला स्तर पर जन सहभागिता बढ़ाने और त्वरित सूचना आदान-प्रदान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
जशपुर पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज इस प्रकार हैं—
📍 Instagram: jashpur_district_police
📍 Facebook: Jashpur District Police
पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इन पेजों पर लॉगिन कर फॉलो करें और कमेंट सेक्शन में अपने सुझाव लिखें।
“जशपुर पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है… आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता।”






