होली और रमजान पर्व के मद्देनजर जशपुर पुलिस ने जिलेभर में फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा और शांति व्यवस्था का संदेश दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में पुलिस बल ने प्रभावी गश्त की।

उपद्रवियों पर कड़ी नजर किसी भी गड़बड़ी पर होगी सख्त कार्रवाई
फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम जनता को यह विश्वास दिलाना था कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि किसी भी असामाजिक तत्व को त्योहारों की खुशियां खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जनता से अपील मिलकर बनाएं सुरक्षित माहौल
जशपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे त्योहारों को शांति और भाईचारे के साथ मनाएं। यदि किसी भी तरह की गड़बड़ी या उपद्रव की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस हर परिस्थिति में जनता के सहयोग के लिए तैयार है और समाज में शांति बनाए रखने वालों का पूरा समर्थन करेगी।
समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह सौहार्द और भाईचारे का वातावरण बनाए रखे। पुलिस सुरक्षा के लिए सतर्क है लेकिन नागरिकों का सहयोग भी जरूरी है। मिलकर त्योहारों को सुरक्षित और आनंदमय बनाएं।







