Explore

Search

August 2, 2025 5:13 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जशपुर पुलिस की ऑपरेशन अंकुश में कामयाबी: पांच साल से फरार लूट का आरोपी पकड़ा गया

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत बड़ी सफलता हासिल की है

पांच साल से फरार लूट के एक आरोपी रंजीत दास को पुलिस ने सीतापुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

इस कार्रवाई में सीतापुर पुलिस का भी विशेष सहयोग रहा

 

घटना साल 2018 की है

भट्टीकोना बगीचा के रहने वाले ओमप्रकाश यादव पंचायत के काम से छीरोडीह गांव गए थे

काम से लौटते वक्त रौनी रोड पर उन्हें चार लोगों ने दो मोटरसाइकिल से घेर लिया

मारपीट की और उनका मोबाइल फोन व नकदी छीनकर धमकी देते हुए भाग गए

 

इस मामले में बगीचा थाने में लूट का अपराध दर्ज किया गया था

जांच के दौरान पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही पकड़ चुकी थी

लेकिन चौथा आरोपी रंजीत दास तब से फरार चल रहा था

 

पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी हुई थी

हाल ही में टेक्निकल टीम और मुखबिर की मदद से पता चला कि रंजीत अपने गांव नोनिया टांगर में छिपा है

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया

पीड़ित ने आरोपी की पहचान भी कर ली

इसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया

 

इस गिरफ्तारी में बगीचा और सीतापुर थाने की टीम के अलावा जिला बल के जवानों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

 

जशपुर पुलिस ने कहा है कि ऑपरेशन अंकुश के तहत फरार आरोपियों की धरपकड़ का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment