जशपुरनगर, 14 मई 2025।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जशपुर जिले को आधारभूत संरचना के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। जिले के तीन प्रमुख सड़कों — लुड़ेग–तपकरा–लवाकेरा मार्ग, बागबहार–कोतबा मार्ग और आस्था–कुसमी मार्ग — के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और निर्माण कार्यों के लिए भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से कुल 185 करोड़ 96 लाख 95 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। यह स्वीकृति केंद्रीय सड़क निधि योजना के तहत वर्ष 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक बजट में शामिल की गई है।
जिले की सबसे लंबी स्वीकृत परियोजना लुड़ेग से तपकरा होते हुए लवाकेरा तक के 41 किलोमीटर लंबे मार्ग की है, जिसे सुदृढ़ और चौड़ा बनाने हेतु 110 करोड़ 33 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यह मार्ग क्षेत्रीय आवागमन, व्यापार और प्रशासनिक पहुंच के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इसके अतिरिक्त आस्था से कुसमी तक के 28 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण के लिए 35 करोड़ 86 लाख 99 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है, जिससे जिले के वनांचल और ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क सुविधा प्राप्त होगी। वहीं तीसरा मार्ग बागबहार से कोतबा तक का है, जिसकी लंबाई 13.20 किलोमीटर है और इसके लिए 39 करोड़ 76 लाख 96 हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं। यह मार्ग जशपुर जिले के पश्चिमी हिस्सों को जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा।
इन तीनों सड़क परियोजनाओं के लिए मिली स्वीकृति से जिले में न केवल यातायात सुविधाएं सुदृढ़ होंगी, बल्कि विकास की गति को भी नया आयाम मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री साय के कुशल नेतृत्व और सतत प्रयासों से जशपुर को एक के बाद एक विकास की सौगातें मिल रही हैं, जिससे स्थानीय जनता में हर्ष का माहौल है। यह स्वीकृति आने वाले समय में जशपुर को अधोसंरचना के क्षेत्र में सशक्त और सुलभ जिला बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
