Explore

Search

July 23, 2025 12:20 am

LATEST NEWS
Lifestyle

झारखंड बंद :कल 4 जून को विभिन्न आदिवासी संगठनों का संयुक्त आह्वान, आमजन से सतर्कता की अपील

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

Jharkhand Shutdown Tomorrow 4 june

रांची | विशेष प्रतिनिधि

दिनांक 4 जून 2025 (बुधवार) को विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा संपूर्ण झारखंड बंद का आह्वान किया गया है। संगठनों ने यह बंद आदिवासी अस्मिता, धार्मिक पहचान और पारंपरिक स्थलों की रक्षा जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर बुलाया है। पूर्व में भी इस तरह के बंद के दौरान आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है, जिसे देखते हुए प्रशासन और सामाजिक संगठनों ने आम नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

बंद के दौरान केवल आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं ही सुचारु रूप से संचालित रहेंगी। शेष सामान्य जन-जीवन, यातायात और बाजार प्रभावित हो सकते हैं। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें।

बंद के प्रमुख कारण :

संयुक्त आदिवासी संगठनों ने जिन मुख्य मुद्दों को लेकर बंद का आह्वान किया है, वे निम्नलिखित हैं—

🔹 सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद
🔹 मरांग बुरू जैसे पारंपरिक आदिवासी धार्मिक स्थलों की रक्षा
🔹 पारसनाथ हिल्स (गिरिडीह) को लेकर आदिवासी अधिकारों की मांग
🔹 लुगु बुरू और मुधर हिल्स (पिठोरिया) की सांस्कृतिक पहचान की सुरक्षा
🔹 दिउरी दिरी (तमाड़) और बेड़ो महदानी सरना स्थल को संरक्षित क्षेत्र घोषित करने की मांग

इन तमाम मुद्दों को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों ने संयुक्त मोर्चा का गठन कर यह बंद बुलाया है।

प्रशासन का कहना है कि पहले भी बंद की सूचना न होने के कारण कई लोग सड़कों पर निकल पड़े थे, जिससे बंद समर्थकों और आम नागरिकों के बीच विवाद की स्थिति बन गई थी। ऐसी परिस्थितियाँ विधि-व्यवस्था को प्रभावित कर सकती हैं। अतः नागरिकों से अपील है कि वे बंद को लेकर सचेत रहें और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए संयम बरतें।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment