Explore

Search

July 23, 2025 10:45 am

LATEST NEWS
Lifestyle

किआ ने जारी किया सोनेट फेसलिफ्ट का टीजर वीडियो, मिलेंगे कई बड़े अपडेट्स 

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

2024 Kia Sonet Facelift Teaser: 2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट का 14 दिसंबर, 2023 को भारत में डेब्यू होने वाला है. आधिकारिक डेब्यू से पहले, किआ इंडिया ने इस सब-4 मीटर एसयूवी का एक नया टीजर वीडियो जारी किया है. लेटेस्ट टीजर में बदलाव सहित मुख्य डिटेल्स का खुलासा किया गया है. नए मॉडल में अपडेटेड स्टाइल और फीचर-लोडेड केबिन दिया गया है. हालांकि, इंजन ऑप्शंस पहले की तरह ही रहने की संभावना है.

डिजाइन

टीजर इमेज से पता चलता है कि किआ सोनेट फेसलिफ्ट को रेड कलर ऑप्शन में तैयार किया गया है. एसयूवी में अपडेटेड फ्रंट फेसिया दिया गया है. जिसमें एक अपडेटेड स्लिमर ग्रिल, नई एल-आकार की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें, नए एलईडी हेडलैंप और एक अपडेटेड बम्पर शामिल हैं. अपडेटेड बम्पर इंटीग्रेटेड एलईडी फॉग लैंप और एक सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट के साथ आता है. 

फीचर्स

2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट में एक अपडेटेड डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा. इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक अपडेटेड एचवीएसी पैनल और एयरकॉन वेंट दिया गया है. साथ जी इसमें ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, बोस-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस चार्जर सहित हाई-एंड फीचर्स दिए गए हैं. इस एसयूवी को ऑल-ब्लैक इंटीरियर स्कीम के साथ पेश किया गया है. नई एसयूवी में लिमिटेड फीचर्स के साथ एडीएएस तकनीक को भी शामिल किया जाएगा. हालांकि, यह फीचर केवल हाई ट्रिम्स में देखने को मिलेगा. इसमें स्टैंडर्ड तौर छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी और अन्य कई फीचर्स मिलेंगे.

पॉवरट्रेन

2024 किआ सोनेट को मौजूदा पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ पेश किए जाने की संभावना है, जिसमें 1.2-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल शामिल है. NA पेट्रोल इंजन 83bhp और 115Nm आऊटपुट जेनरेट करता है, जबकि टर्बो यूनिट 120bhp पॉवर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, और डीजल इंजन 116bhp पॉवर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते रहेंगे. इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेज़ा और सेगमेंट की अन्य कारों से होगा.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment