Explore

Search

July 23, 2025 10:40 am

LATEST NEWS
Lifestyle

काले कारोबार के पैसों को लेकर युवक का किया अपहरण, तीन दिन तक बंधक बनाकर पीटा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

दुर्ग। जिले में नशे का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की तमाम कोशिशों और अभियान के बावजूद नशे के सौदागर बेखौफ होकर अपना नेटवर्क चला रहे हैं। ताजा मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां हेरोइन (चिट्टा) के पैसों के विवाद में एक युवक का अपहरण कर उसे तीन दिन तक बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया।

जानकारी के मुताबिक, निगरानीशुदा बदमाश और नशे का कारोबारी उज्ज्वल सिंह ने अपने साथियों इंद्रजीत सिंह और शुभम सिंह के साथ मिलकर हरीश सोनी नामक युवक को 21 मई की रात खुर्सीपार क्षेत्र के एक खंडहर मकान में बुलाकर पहले नशा कराया, फिर उसका अपहरण कर लिया। हरीश ने पुलिस को बताया कि उज्ज्वल सिंह हेरोइन की सप्लाई करता है और उसे पंजाब से भी माल मंगवाता है। पहले हरीश भी उसके साथ काम करता था, लेकिन बाद में किसी विवाद के चलते उसने खुद को अलग कर लिया।

 

उज्ज्वल को शक था कि हरीश पुलिस को सूचना दे सकता है, इसी आशंका में उसने किडनैपिंग की साजिश रची। अपहरण के बाद हरीश को जमकर पीटा गया और अगले दिन उसे हाथ-पैर बांधकर जामुल थाना क्षेत्र स्थित उज्ज्वल की आरामिल में ले जाया गया, जहां चाकू से भी उसे घायल किया गया।

जिसके बाद किसी तरह हरीश ने वहां एक व्यक्ति से फोन लेकर अपने भाई को संदेश भेजा, जिसके बाद भाई ने खुर्सीपार थाने में सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और हरीश को बंधन से मुक्त कराया, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

फिलहाल, पुलिस ने उज्ज्वल सिंह, इंद्रजीत सिंह और शुभम सिंह के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment