Explore

Search

July 23, 2025 10:44 am

LATEST NEWS
Lifestyle

‘बस्तर के राम’ प्रस्तुत करेंगे कुमार विश्वास, समापन समारोह में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह…

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा पद्मश्री अवॉर्डी शामिल होंगे. उसके पहले 3 अप्रैल को कवि कुमार विश्वास “बस्तर के राम“ की प्रस्तुति देंगे. 4 अप्रैल को कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका शामिल होंगे. इस बात की जानकारी उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने दी. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर पंडुम की जानकारी देते हुए बताया कि आज तक कभी बस्तर में इस तरह का कार्यक्रम में नहीं हुआ है. बस्तर पडुम के अंतिम तीनों दिन बहुत महत्वपूर्ण है. विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर को लालआतंक से मुक्त होना चाहिए. मार्च 2026 तक नक्सल समाप्त होगा, इसके लिए पूरी टीम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में काम करेगी. वहीं आत्मसमर्पण करने वाले 50 नक्सलियों को लेकर कहा कि उसमें प्रमुख लोग शामिल हैं. नीचे से ऊपर तक लोग सरेंडर कर रहे हैं.

वहीं बस्तर में मूलभूत सुविधाओं के विकास को लेकर कहा कि पंचायत प्रस्ताव करती है तो वहां करोड़ों के काम किए जाएंगे. विद्युत, रोड, सभी सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी. लोग मुख्य धारा में जुड़कर काम करे.

गृह मंत्री ने कहा कि पूरे देश की सबसे अच्छी सरेंडर पॉलिसी हमने बनाई है, इसलिए सरेंडर पॉलिसी के माध्यम से लोग वापस आ रहे हैं. बस्तर के सैकड़ों गांव में पहली बार मतदान हुआ है. 15 अगस्त, 26 जनवरी को भाजपा का झंडा नहीं तिरंगा झंडा फहरा रहे हैं.

कांग्रेस के आरोपों पर किया पलटवार

सबसे ज्यादा जवान भाजपा सरकार में शहीद होने के कांग्रेस के आरोप पर विजय शर्मा ने कहा कि अभी अनर्गल बात न करें. अभी जवानों का भरोसा न तोड़े, जैसे सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न लगाया है. बस्तर की जनता नक्सलवाद से मुक्ति चाहती है. वहीं कांग्रेस के बस्तर के नक्सल मुक्त होने के बाद व्यापारियों के उद्योगों का निर्माण सहित खनन के आरोप पर कहा कि वर्तमान में लोहा खनन होता है या नहीं? NMDC काम कर रही है. क्या नहीं करना चाहिए ये भी पूछिए? पूछिए कि क्या इसीलिए उन्होंने नक्सलियों को संरक्षण दिया था? वहां कंपनियों को आना चाहिए, क्या ऐसा नहीं होना चाहिए?

अमित शाह शामिल होंगे समापन कार्यक्रम में

गृह मंत्री ने इसके साथ बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आएंगे. 5 अप्रैल की सुबह दंतेवाड़ा जाएंगे. मां दंतेश्वरी माता के दर्शन के बाद बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा अमित शाह स्थानीय चुनाव के जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे. बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात होगी. उनके भोजन करेंगे. इसके अलावा बस्तर में कमांडर्स से भी मुलाकात का कार्यक्रम है. बस्तर से लौटकर रायपुर में अमित शाह प्रशासनिक बैठक करेंगे.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment