जशपुर |
जशपुर जिले में नेशनल हाईवे 43 पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह 10 से 10:30 बजे के बीच की है, जब एक तेज रफ्तार ट्रक रायपुर से वेस्ट बंगाल की ओर फ्लाईवुड मटेरियल लेकर जा रहा था।
जैसे ही ट्रक दौड़काचौरा स्थित जायसवाल ढाबा के पास पहुंचा, सामने स्कूटी और मोटरसाइकिल को देखकर चालक ने ब्रेक मारा। लेकिन तेज रफ्तार के कारण ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और हाईवे पर पलट गया। ट्रक (क्रमांक WB 23 C 4028) के पलटते ही स्कूटी और बाइक उसकी चपेट में आ गए और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूटी ट्रक के नीचे दब गई थी। मौके पर चीख-पुकार मच गई, लेकिन सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।
