Explore

Search

July 27, 2025 1:25 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बड़ी संख्या में अवैध रूप से मवेशी परिवहन किये जा रहे वाहन को नाकेबंदी कर पुलिस ने पकड़ा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। राजधानी पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बड़ी संख्या में अवैध रूप से मवेशी परिवहन किये जा रहे वाहन को नाकेबंदी कर पुलिस ने पकड़ा है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक अंतरराज्यीय आरोपी भी शामिल है. वहीं आरोपियों के कब्जे से 11 मवेशी और एक अशोक लीलैंड वाहन (CG 04 NP 9077) जब्त किया गया है. यह मामला माना थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, माना पुलिस को 19 फरवरी को सूचना मिली थी कि कुछ लोग चारपहिया वाहन में मवेशियों को भरकर माना की ओर आ रहे हैं. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टेमरी सिग्नल के पास नाकेबंदी की गई. पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन को रोककर जांच की तो पाया कि वाहन के पीछे का डाला तिरपाल से ढका हुआ था. जब तिरपाल हटाया गया तो उसमें 11 मवेशी भरे हुए थे. पुलिस ने वाहन में सवार चारों व्यक्तियों से मवेशियों के परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे, लेकिन आरोपी पुलिस को गुमराह करने लगे और कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की.

आरोपियों के खिलाफ माना थाना में धारा 11(1) घ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की गई है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

विकास कुमार वर्मा (26) – निवासी कबीर आश्रम, सिमगा, बलौदाबाजार
संतोष यादव (47) – निवासी यादव मोहल्ला, बागबाहरा, महासमुंद
शेष नारायण यादव (32) – निवासी लालपुर, बागबाहरा, महासमुंद
ख़ोरबहारा यादव (39) – निवासी तारबोर्ड, नवापाड़ा, ओडिशा

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment