Explore

Search

December 6, 2025 1:11 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

व्याख्याता छात्राओं से दुर्व्यवहार करता था,शिक्षक गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जिले के एक सरकारी स्कूल में बच्चियों से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि स्कूल में एक व्याख्याता छात्राओं से दुर्व्यवहार करता था और उन्हें गलत तरीके से टच करता था. इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 15 जनवरी की बताई जा रही है. मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है. Read

मिली जानकारी के मुताबिक, कुनकुरी विकासखंड के घटमुण्डा स्थित हाईस्कूल की एक छात्रा ने स्कूल के व्याख्याता राजीव अम्बस्ट के विरुद्ध छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. छात्रा ने बताया कि शिक्षक राजीव ने 15 जनवरी को उसके साथ छेड़छाड़ किया था. घटना के तुरंत बाद छात्रा ने इसकी जानकारी स्कूल के प्राचार्य को दी थी. फिर प्राचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी को घटना से अवगत कराया. इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के लिए जिला कार्यालय से एक टीम गठित की. जांच में घटना की पुष्टि के बाद 1 फरवरी को जांच प्रतिवेदन के आधार पर कुनकुरी थाने में व्याख्याता राजीव अम्बस्ट के विरुद्ध धारा 354(क )509 और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया.

शिक्षक को बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि कुनकुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शिक्षक की ओर से नाबालिग स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने की घटना का शिकायत मिला था. इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच समिति बनाकर जांच कराया था. उसी जांच के आधार पर शिक्षक के विरुद्ध छेड़छाड़ और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने शर्मसार करने वाली इस घटना के आरोपी को बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment