Explore

Search

August 2, 2025 11:19 am

LATEST NEWS
Lifestyle

विवेचना में लापरवाही पर सहायक उप निरीक्षक को किया गया लाइन अटैच

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

 

थाना निरीक्षण के दौरान सामने आई अनियमितता

बलौदाबाजार। गिधपुरी थाने में दर्ज एक प्रकरण की विवेचना में लापरवाही बरतने के कारण सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार मिश्रा को लाइन अटैच कर दिया गया है।

9 मई को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा गिधपुरी थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक लंबित प्रकरण की समीक्षा करते हुए यह पाया गया कि विवेचना में गंभीर स्तर की अनदेखी की गई है। पूछताछ पर सहायक उप निरीक्षक रमेश मिश्रा संतोषजनक जवाब भी नहीं दे सके।

इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सहायक उप निरीक्षक रमेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से गिधपुरी थाने से हटाकर आगामी आदेश तक के लिए रक्षित केंद्र बलौदाबाजार में पदस्थ कर दिया है।

पुलिस विभाग ने स्पष्ट संकेत दिया है कि कार्य में कोताही और उत्तरदायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment