Explore

Search

July 25, 2025 11:17 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मल्लखंभ खिलाड़ी बोधगया में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में दिखाएंगे दम

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

अबूझमाड़ के 9 मल्लखंभ खिलाड़ी बोधगया के लिए रवाना, खेलो इंडिया यूथ गेम्स में दिखाएंगे दम

बिहार के बोधगया में 4 से 15 मई तक आयोजित होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में छत्तीसगढ़ के मल्लखंभ खिलाड़ी भी अपना हुनर दिखाने के लिए तैयार हैं। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य से कुल 12 मल्लखंभ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से 9 प्रतिभागी नारायणपुर जिले के दूरस्थ और आदिवासी बहुल क्षेत्र अबूझमाड़ से ताल्लुक रखते हैं। यह पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है।

मल्लखंभ स्पर्धाएं 5 से 9 मई के बीच होंगी, जिसमें नारायणपुर के चयनित खिलाड़ी राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनमें ग्राम ओरछा की सरिता पोयाम, ग्राम मातला की मोनिका पोटाई, ग्राम कुंदला की दुर्गेश्वरी कुमेटी, ग्राम न्यानार की अनिता गोटा, ग्राम कुतुल के राकेश कुमार वढ़दा, ग्राम आसनार के मानू ध्रुव और राजेश कोर्राम, ग्राम पोकानार के मंगडू पोडियाम और ग्राम चिंगनार के मोनू नेताम शामिल हैं।

खिलाड़ियों के साथ कोच मनोज प्रसाद, महिला कोच पूनम प्रसाद और टीम मैनेजर सौरव पाल 2 मई को टीम के साथ बिहार रवाना हो चुके हैं। इन खिलाड़ियों को अबूझमाड़ मल्लखंभ और स्पोर्ट्स अकादमी के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया है, जहां उन्हें बेहतर सुविधाएं और उच्च स्तरीय मार्गदर्शन मिल रहा है।

राज्य सरकार द्वारा युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं। नारायणपुर जैसे नक्सल प्रभावित इलाके से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच बनाना इस बात का प्रमाण है कि सही दिशा, प्रशिक्षण और अवसर मिलने पर प्रतिभा किसी भी सीमा को पार कर सकती है।

ये खिलाड़ी सिर्फ दांव-पेंच नहीं, छत्तीसगढ़ के जज़्बे को भी राष्ट्रीय पटल पर ले जा रहे हैं।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment