जशपुर, 1 अप्रैल 2025/
जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए गांजा तस्करी के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई पत्थलगांव थाना क्षेत्र में दर्ज एक पुराने मामले से जुड़ी है, जिसमें आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था।
कैसे खुला मामला?
12 जनवरी 2025 को पत्थलगांव पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मारुति सुजुकी डिजायर (CG 13/UF/9803) में अवैध गांजा तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्राम लुडेग तेन्दुपारा, एनएच-43 पर नाकाबंदी कर दी। जब संदिग्ध वाहन मौके पर पहुंचा, तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक पुलिस को देखते ही कार को सड़क किनारे मोड़कर जंगल में फरार हो गया।
कार से क्या मिला?
जब पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसमें से 4 किलो गांजा (कीमत लगभग 40 हजार रुपये) और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। मामले की जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि फरार आरोपी बृजेश लकड़ा (33 वर्ष), निवासी गुडूबहाल, थाना लैलूंगा, जिला रायगढ़ है, जो घटना के बाद से फरार था।
कार से क्या मिला?
पुलिस की तकनीकी टीम और मुखबिरों की मदद से आरोपी की लगातार निगरानी की जा रही थी। आखिरकार, 31 मार्च 2025 को पुलिस ने उसके गृह ग्राम गुडूबहाल में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम की शानदार कार्रवाई
इस ऑपरेशन को सफल बनाने में निरीक्षक विनीत पाण्डेय, उप निरीक्षक अर्जुन, आरक्षक कमलेश्वर वर्मा, पवन पैंकरा, पदुम वर्मा, मरियानुस एक्का और अनुप तिर्की की अहम भूमिका रही।
जशपुर पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून से बच नहीं सकता। पुलिस का यह अभियान मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जारी रहेगा।







