जशपुर बाबा भगवान राम ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरूपद संभव रामजी द्वारा आरंभ किये गये चक्षु अभियान के अंतर्गत झारखण्ड राज्य के गुमला जिला अन्तर्गत ग्राम आंजन के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 811 मरीजो का परीक्षण किया गया जिसमें 404 नेत्र रोगियों को परीक्षणोपरांत 362 मरीजो को पावर वाले चश्मे वितरित किये गये,वहीं अन्य रोगो के 407 मरीजो को परीक्षणोपरांत निःशुल्क दवा दी गयी। शिविर में 36 मोतियाबिंद के मरीज पाये गये जिन्हे सदर अस्पताल गुमला जाकर आपरेशन कराने की सलाह दी गयी।
यह शिविर बाबा भगवान राम ट्रस्ट,सोगड़ा जिला-जशपुर एवं श्री सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह गुमला के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ दिल्ली से आये वरिष्ठ पत्रकार प्रबल प्रताप द्वारा परमपूज्य बाबा अघोरेश्वर भगवान राम जी एवं पूज्य पाद गुरूपद संभव राम जी के तैल चित्र पर विधिवत् पूजन उपरांत दीप प्रजज्वलित कर एवं नारियल फोड़कर प्रांरभ किया गया। जो कि सांय तक चलता रहा। शिविर के समापन से पूर्व ट्रस्ट एंव समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरूपद संभव रामजी द्वारा स्वयं शिविर में पधारकर शिविर का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया। तत्पश्चात पूज्यपाद द्वारा विधिवत् पूजन कर शिविर का समापन किया गया।
आंखों की जांच हेतु टी.पी.कुशवाहा एवं एल.पी.मांझी जशपुर तथा अन्य रोगो हेतु डॉ आर.के.सिंह,जशपुर ,डॉ.आनंद देव, हडडी रोग विशेषज्ञ,रांची ,डॉ. अविनाश, दंत रोग विशेषज्ञ गुमला उपस्थित थे।
शिविर को सफल बनाने में सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह गुमला एवं ,गम्हरिया आश्रम जशपुर के स्वयं सेवकों के साथ ग्राम आंजन अन्य ग्रामीण बन्धुओं का विशेष योगदान रहा।
ट्रस्ट के इस अभियान का अगला शिविर श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा अम्बिकापुर एवं वाड्रफनगर के साथ संयुक्त रूप से ग्राम खटवा बरदार जिला-बलरामपुर में आगामी 02 मार्च 2025,रविवार को लगाया जायेगा।
