विश्व योग दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजौर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सीए एसोसिएशन के सी. ए.कमल बजाज जी एवं सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष धनराज आहूजा जी सिंधु युवा टीम के अध्यक्ष अजय भीमनानी जी के सौजन्य से किया गया इस अवसर पर विशेष रूप से जिले के जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल तिवारी, ए पी सी डॉ. अखिलेश तिवारी, यू आर सी सी वासुदेव पाण्डेय, पर्यावरण प्रेमी शिवचरण पटेल संस्था की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती मनीषा मिश्रा ने बच्चों और शाला परिवार के साथ मिलकर योग किया साथ ही विद्यालय में पौधारोपण भी किया। पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन सीए एसोशिएशन और सेंट्रल पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वाधान में किया गया जिसमें 100 पौधे रोपित किए गए।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल तिवारी ने कहा कि नियमित योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न रहता है इसलिए हमें अपने जीवन के दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए आज पूरा विश्व योग की शक्ति को पहचान रहा है और इसकी महत्व को समझ रहा है और यही वजह है कि विश्व के लगभग 175 देशों में विश्व योग दिवस मनाया जाता है। सी ए कमल बजाज ने कहा जिस तेजी से तापमान बढ रहा है और वाटर लेबल डाउन हो रहा है उसे नियंत्रित करने के लिए वृक्षारोपण करना अत्यंत जरूरी है।
एक पेड़ मां के नाम के तहत योगाभ्यास के साथ-साथ पौधारोपण का पुण्य कार्य
आज विश्व योग दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजौर में योगाभ्यास के साथ-साथ पौधारोपण भी किया जैसा कि शासन की मंशा है एक पेड़ मां के नाम के तहत प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करते हुए उसे बड़ा करना चाहिए। आज मुख्य रूप से पीपल, बरगद, नीम, अर्जुन, करंज गुलमोहर जामुन आदि के पौधे रोपित किए गए । कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अनिल तिवारी ने सी ए कमल बजाज जी एवं उनकी टीम का इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार से सरिता तिवारी, नीलिमा मिश्रा, रजनी सिंह, तुलाराम भास्कर व्यायाम शिक्षक सुभाष त्रिपाठी , मनोज सिंह उमा सोनी प्रधान पाठक,संजय तिवारी,आरती अग्रवाल, हेमकांति नायक, अर्चना सिग़रौल, प्रीति मसीह अन्वया पाण्डेय, सरोजनी साहू, स्वर्णलता पात्रे,सुनीता धुर्वे अंजु मौर्य मधु जायसवाल, दुष्यन्त दीवान, आशा तिवारी, आशीष मिश्रा, आकाश शर्मा प्रतिभा दुबे भारती प्रियरंजन एवं छात्र छात्राए उपस्थित थे।







