रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहने के बाद दोपहर और शाम को जमकर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से जहां लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है, वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले 5-6 दिनों तक बारिश का सिलसिला यूं ही बना रहेगा। कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश तो कहीं भारी बारिश के हालात बन सकते हैं। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी रायपुर के अलावा, आसपास के जिलों में भी बारिश के चलते लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी है। बारिश के इस दौर से जहां तापमान में गिरावट आई है, वहीं उमस और गर्मी का असर भी कम हुआ है।
