Explore

Search

December 6, 2025 9:54 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल आएंगे छत्तीसगढ़, 9 शहरों में बनाए जाएंगे सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट, अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ के मलखंब खिलाड़ियों ने जीते 11 पदक

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल यानी 13 मई को छत्तीसगढ़ आएंगे, इस दौरान वे सरगुजा प्रवास पर रहेंगे. वे अंबिकापुर में एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें वे प्रदेश को साढ़े तीन लाख पीएम आवास की सौगात देंगे. साथ ही सरगुजा संभाग को कई अन्य योजनाओं की सौगात मिलने की भी संभावना है. इस सभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, राज्य के कई मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे.राज्य सरकार ने “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद एक अहम फैसला लेते हुए राज्य के 9 शहरों में सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट बनाने की योजना तैयार की है. इस पहल के तहत रायपुर, कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, जांजगीर-चांपा, धमतरी और दंतेवाड़ा जिलों में कुल 2700 वॉलेंटियर्स तैयार किए जाएंगे. प्रत्येक जिले में 300 वॉलेंटियर्स को चुना जाएगा और उन्हें दो दिनों की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. इस प्रशिक्षण में उन्हें युद्ध जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिक सुरक्षा से जुड़ी जिम्मेदारियों और डिफेंस संबंधी कार्यों के लिए तैयार किया जाएगा. यह निर्णय राज्य की नागरिक सुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

 

लाठी फाइट में छत्तीसगढ़ को स्वर्ण पदक

छत्तीसगढ़ के 11 खिलाड़ियों सहित 15 सदस्यीय दल ने 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में भाग लिया है. यह खेल बिहार में 11 से 13 मई तक आयोजित है. 11 मई को हुए लाठी फाइट में प्रदेश के अर्जुन कुमार और अनंत स्वर्णकार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है.

जिला कलारिपयात्तु संघ, रायपुर के अध्यक्ष अनीस मेमन ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह प्रथम अवसर है कि कलारिपयात्तु खेल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ ने स्वर्णिम छलांग लगाई है. छत्तीसगढ़ टीम में 11 खिलाड़ी और चार अधिकारी शामिल हैं, जिनमें सर्वाधिक छह खिलाड़ी कोरबा से, चार खिलाड़ी बालोद जिले से और एक खिलाड़ी रायपुर जिले से है.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छग के मलखंब खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

4 से 15 मई तक बिहार में आयोजित 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ के मलखंब खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पदक हासिल किए हैं. इनमें एक रजत और 10 कांस्य पदक शामिल हैं. व्यक्तिगत चैंपियनशिप में पुरुष खिलाड़ी राकेश कुमार वढ्‌दा ने पोल मलखंब, हैंगिंग और रोप में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक रजत और दो कांस्य पदक जीते. वहीं मोनू नेताम ने पोल मलखंब में कांस्य और महिला वर्ग में दुर्गेश्वरी कुमेटी ने भी पोल मलखंब में कांस्य पदक अपने नाम किया.टीम और व्यक्तिगत चैंपियनशिप मिलाकर छत्तीसगढ़ ने कुल 11 पदक जीतकर राज्य का परचम लहराया है.

रायपुर में आज के कार्यक्रम

ज्ञानोदय बाल शिविर

कबीरपंथ समाज द्वारा महंत दीपक दास साहेब एवं संत पवन दास के सानिध्य में सदगुरु कबीर ज्ञानोदय बाल संस्कार शिविर, अमलेश्वर धाम में सुबह 10 बजे से.

प्रवचन

मेघराज बेगानी धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट एवं वर्धमान श्रीसंघ के संयुक्त तत्वावधान में ‘अशांत मन से शांत जीवन की ओर’ विषय पर केंद्रित विशेष प्रवचन, श्रीवर्धमान मंदिर न्यू राजेंद्रनगर में सुबह 8:30 से 9:45 बजे तक.

सौंदर्याकृत हुआ संत कंवरराम चौक, आज होगी महाआरती

रायपुर. संत कंवरराम नगर-कटोरातालाब स्थित संत कंवरराम चौक के सौंदर्याकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है. यह सौंदर्याकरण संत कंवरराम सेवा समिति एवं युवा परिषद की ओर से किया गया है. युवा परिषद के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मध्यानी व महासचिव अजय वलेचा ने बताया, संतश्री की प्रतिमा से युक्त इस सौंदर्याकृत चौक के समक्ष कल सोमवार, 12 मई को रात्रि 8 बजे संतश्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महाआरती की जाएगी.

अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस आज पर कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस के अवसर पर सोमवार 12 मई को राजधानी के पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के पुराने ऑडिटोरियम हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. यह आयोजन नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के बैनर तले दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे बीच होगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी शामिल होंगे.

आभार रैली आज

बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों का प्रदेश सरकार ने हाल ही में सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला विज्ञान) के पद पर समायोजन किया है. इस ऐतिहासिक निर्णय पर सरकार के प्रति आभार जताने के लिए 12 मई को आभार रैली का आयोजन किया गया है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment