Explore

Search

July 23, 2025 10:32 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में इतने विकेट लेने वाले बने 5वें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

Mitchell Starc : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज (AUS vs WI 1st Test) के खिलाफ ब्रिसबेन (The Gabba, Brisbane) में जारी पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट लिए और वह टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के 5वें गेंदबाज बन गए. 33 वर्षीय स्टार्क ने एलिक अथानाजे (8) को विकेट के पीछे एलेक्स कैरी (Alex Carey) के हाथों लपकवाकर यह आंकड़ा छुआ. उन्होंने तेजनारायण चंद्रपॉल (21) को भी स्लिप में स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के हाथों लपकवाया था. स्टार्क ने जस्टिन ग्रीव्स (6) के रूप में 351वां विकेट लिया. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजन तक 5 विकेट 145 रन बना लिए थे. स्टार्क टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 350 विकेट लेने वाले 27वें गेंदबाज बन गए.

बता दें कि, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज Mitchell Starc ने अपने टेस्ट करियर की 165वीं पारी में 350 विकेट पूरे किए. उनसे पहले शेन वॉर्न (708), ग्लेन मैक्ग्रा (563), नाथन लियोन (512) और डेनिस लिली (355) ही टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट के आंकड़े को पार कर सके हैं. स्टार्क अब तक अपने टेस्ट करियर में 14 पारियों में पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा भी कर चुके हैं. वह बाएं हाथ के तीसरे तेज गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट लिए हैं. उनसे पहले पाकिस्तान के वसीम अकरम (414) और श्रीलंका के चामिंडा वास (355) इस आंकड़े को पार कर चुके हैं.

गौरतलब है कि स्टार्क (Mitchell Starc) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट वर्ष 2012 में खेला था. उन्होंने अब तक कैरेबियाई टीम के खिलाफ सात टेस्ट में करीब 19 की औसत से 27 विकेट चटकाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ 28 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. स्टार्क भारत और वेस्टइंडीज को छोड़कर अन्य दूसरी टीमों के खिलाफ टेस्ट में पांच विकेट हॉल ले चुके हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में उनके पास इस रिकॉर्ड को हासिल करने का सुनहरा मौका है. ज्ञात हो कि विदेशों में स्टार्क ने अब तक 33 टेस्ट में 126 विकेट और तटस्थ मैदानों पर चार मैचों में 10 विकेट लिए हैं.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment