Explore

Search

August 4, 2025 3:18 am

LATEST NEWS
Lifestyle

कुत्ते के लिए बहाया मां का खून रायपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, ई-रिक्शा चालक बेटे ने हथौड़ी से की मां की हत्या, पत्नी भी घायल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

 

रायपुर, छत्तीसगढ़।
राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। एक बेटे ने अपने पालतू कुत्ते के लिए पैसे नहीं मिलने पर अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने अपनी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया, जो गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान प्रदीप देवांगन के रूप में हुई है, जो पेशे से ई-रिक्शा चालक है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक कुत्ता खरीदने की जिद की थी, लेकिन जब मां ने पैसे देने से इनकार किया तो उसने आवेश में आकर हथौड़ी से हमला कर दिया।

हमले में बुजुर्ग मां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं आरोपी की पत्नी भी हमले में घायल हुई है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है।

घटना के बाद से आरोपी फरार है। उरला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस इस मामले को गहराई से जांच रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी मानसिक रूप से असंतुलित था या उसने यह अपराध किसी और वजह से किया।

  1. यह घटना समाज में मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक रिश्तों की गंभीर स्थिति पर सवाल खड़े करती है। एक मामूली बात पर हुई यह खूनी वारदात चौंकाने वाली और सोचने पर मजबूर करने वाली है।
Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment