मदरसा दारूल केरत फैजाने हुजूर अमीने शरीअत, नंदिनी नगर के बच्चों के दस्तारबंदी का कार्यक्रम का आयोजन नुरानी जामा मस्जिद प्रांगण, नंदिनी नगर में दिनांक 24/04/25, दिन गुरुवार को किया गया।
इस कार्यक्रम में हाफीजे कुरान और कारी का कोर्स पूरा करने वाले 7 बच्चों को दस्तार बांधकर प्रमाण पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के धर्मगुरु हज़रत मुफ्ती सलमान रज़ा खान साहब बरेली (उत्तर प्रदेश) और हज़रत मुफ्ती अख्तर हुसैन अलीमी साहब जमदाशाही (उत्तर प्रदेश) ने कार्यक्रम के मंच से पहलगाम हमले की कड़ी निन्दा की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इसके लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन और पाकिस्तान से जल्द से जल्द बदला लेने की अपील की।
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मुस्लिम समाज के लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित करने का संदेश दिया ताकि समाज के बच्चे शिक्षित होकर अपने समाज और देश को विकास की ओर ले जाएं। इस कार्यक्रम में जिले और आसपास क्षेत्र के सभी मस्जिदों के इमाम और बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग,नुरानी मस्जिद कमेटी के सदस्य, मदरसा कमेटी सदस्य सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में सम्मिलित धर्मगुरुओं, इमामो, और मुस्लिम समाज के सभी लोगों के द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दिया गया और जिन्होंने अपनों को खोया हैं उनके सब्र के लिए दुआ की। इसकी जानकारी मदरसा के सदर हाफ़िज़ अल्हाज़ ग़ुलाम मुस्तफ़ा साहब व नुरानी जामा मस्जिद, नंदिनी नगर (अहिवारा) के सदर शान मोहम्मद साहब ने दी है।
