Explore

Search

July 23, 2025 11:03 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

“मेरा युवा भारत जशपुर”, द्वारा मनाया जा रहा है “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर आरा पंचायत में , माय भारत जशपुर द्वारा मनाया गया “एक पेड़ मां के नाम”

मेरा युवा भारत जशपुर नगर के स्वयंसेवकों द्वारा जिला युवा अधिकारी सुश्री सुविधा पवार जी के मार्गदर्शन पर जशपुर नगर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, पौधा रोपण कराया जा रहे हैं। साथ ही गोष्ठी के माध्यम से लोगों को पौधारोपण हेतु जागरूक भी किया जा रहा है । इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए माय भारत के स्वयंसेवक एवं नेहरू युवा केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक सूर्यकांत चन्द्रा जी ने बताया कि 20 जुलाई 2025 से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसमें सर्वप्रथम बालक छात्रावास महाराज चौक में चित्रकला प्रतियोगिता कराया गया। इसी क्रम में रंजीता स्टेडियम में पौधारोपण किया गया। साथ ही शहर के प्रतिष्ठित महाविद्यालय चंपा देवी महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता बनाई गई । और लोगों को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया ।

इसी क्रम में आज 22 जुलाई को आरा ग्राम पंचायत में युवा सरपंच श्री मनोज कुमार भगत जी के नेतृत्व में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत के सदस्य गण एवं ग्रामीण , साथ ही आरा स्कूल के शिक्षक एवं युवा साथियों ने भाग लिया। इसमें गोष्ठी के माध्यम से सभी को वृक्षारोपण हेतु जानकारी दी गई। युवाओं ने रंगोली बनाकर लोगों को एक पेड़ मां के नाम का संदेश दिया साथ ही पंचायत के सार्वजनिक स्थल पर फलदार वृक्ष लगाए गए जिसमें डहु, जामुन ,काजू और अमरुद मुख्यतः शामिल है।

मेरा युवा भारत जशपुर के माध्यम से समस्त जशपुर के युवाओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है जिसमें 15 साल से ऊपर के सभी युवा साथी माय भारत के इससे सामाजिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और जगह-जगह पर पौधारोपण कर रहे हैं ।

एक पेड़ मां के नाम योजना सिर्फ पौधारोपण करने तक ही सीमित नहीं है , अपितु इस कार्यक्रम के माध्यम से में भारत जशपुर नगर संस्था सभी युवाओं को पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से उनके कला को दिखाने का मौका दे रही है साथ ही वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित भी कर रही है।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment