नगर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड परिसर स्थित गरीबनाथ तालाब किनारे अवैध कब्जेधारियों के खिलाफ नगर पंचायत ने कार्यवाही की. प्रसाशनिक अमले के साथ मिलकर तकरीबन 5 ठेले व गुमठी नुमा दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर बेदखल किया गया.
फिंगेश्वर महासमुंद प्रमुख मार्ग स्थित अवैध कब्जों में कार्यवाही करने होमन ध्रुव तहसीलदार फिंगेश्वर व बड़ी मात्री में नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहकर पूरी कार्यवाही को अंजाम दिए. हालांकि प्रमुख मार्ग में अवैध कब्जों को बेदखल करने के दरमियान आक्रोशित ग्रामीणों का हुजूम मौका स्थल में विरोध प्रगट करते रहे, जिसके चलते तकरीबन घंटेभर प्रमुख मार्ग पर आवागमन बाधित रही.







