Explore

Search

July 23, 2025 5:23 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

नए अग्रिम आरक्षण केन्द्र में नक़ाबपोश चोर ने रात को धावा बोल दिया

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर/बिलासपुर। रेलवे स्टेशन के नए अग्रिम आरक्षण केन्द्र में नक़ाबपोश चोर ने रात को धावा बोल दिया. रोशनदान से पीआरएस के अंदर घुसा. इसके बाद उसके अंदर लगे सभी सीसीटीवी को ऊपर कर चोरी किया. चोर को टिकट काउंटर में रखे करीब पांच सौ रूपए के चिल्हर मिले. उसको लेकर फरार हो गया. घटना गुरूवार की रात करीब तीन बजे की है. जोनल रेलवे स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहे है. इसके कारण स्टेशन के गेट नंबर एक के पास स्थित रेलवे आरक्षण केन्द्र (पीआरएस) को हटाकर रेलवे बाक्सिंग ग्राउण्ड की तरफ रेलवे टीटीई रेस्ट रूम के बगल में स्थित स्काउट एवं गाडट के ऑफिस में शिफ्ट किया गया है. जहां पीआरएस से लोग टिकट खरीद रहे है. गुरूवार की रात करीब तीन बजे रेलवे आरक्षण केन्द्र के काउंटर के रोशनदान से चोर अंदर घुसे. इन लोगों ने अपने चेहरे को गमछे से छुपा रखा था. सिर्फ उनकी आंख दिखाई दे रही थी.चोर ने पीआरएस के अंदर जाने के बाद सबसे पहले वहां लगे सीसी कैमरे को ऊपर कर दिया. इसके बाद चोर से बारी-बारी से पीआरएस के सभी काउंटरों के दराज को खोल कर देखा. उसमें कुछ चिल्हर नोट रखे हुए थे. ताकि दूसरे दिन सुबह टिकट खरीदने पहुंचे लोगों को टिकट देने में परेशानी न हो. अब आरपीएफ को इस चोर की तलाश है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment