Explore

Search

August 5, 2025 3:04 am

LATEST NEWS
Lifestyle

गोवंश का वध कर मांस बनाकर खाने वाले कुल 14 आरोपियों को नारायणपुर पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर चोरी छिपे एक घर में गौवंश का वध कर उसका मांस बनाकर खाने वाले कुल 14 आरोपियों को नारायणपुर पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है मामला थाना नारायणपुर के ग्राम बेहराखार का है आरोपियों के कब्जे से अनेकों बर्तन में रखा गौमांस, टांगी, लोहे का बैठी एवं गौ-वंष का अवशेष जप्त किया गया है, अभियुक्तों के विरूद्ध थाना नारायणपुर में छ.ग. पशु परि. अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं BNS की धारा 325, 3(5) का अपराध पंजीबद्ध है

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:-

  1. रोहित कुजूर उम्र 28 साल,
  2. संजय कुजूर उम्र 32 साल,
  3. अशविन कुजूर उम्र 32 साल,
  4. अनुरंजन कुजूर उम्र 25 साल,
  5. दीप कुमार तिर्की उम्र 25 साल,
  6. बरथोलुयिस लकड़ा उम्र 50 साल,
  7. प्रकाश तिर्की उम्र 45 साल,
  8. पोलडेक लकड़ा उम्र 35 साल,
  9. रानू कूजूर उम्र 31 साल,
  10. अजमेस लकड़ा उम्र 25 साल,
  11. संदीप कुजूर उम्र 35 साल,
  12. तेलेस्फोर कुजूर उम्र 57 साल उपरोक्त सभी निवासी बेहराखार।
  13. नवीन मिंज उम्र 30 साल निवासी जुड़वाईन चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल,
  14. आषीष टोप्पो उम्र 28 साल निवासी जुड़वाईन चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24.11.2024 को थाना नारायणपुर को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बेहराखार में आरोपी अशविन कुजूर के घर में गौ-वंश को क्रूरतापूर्वक काटकर खाने के लिये मांस बना रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी नारायणपुर उप निरीक्षक सतीश सोनवानी तत्काल हमराह स्टाॅफ प्र.आर. 444 अजय कुजूर, आर. 102 जीवन मसीह, सै. 359 ओमप्रकाश यादव के साथ आगामी कार्यवाही हेतु रवाना हुये। टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर बताये हुये आरोपी अशविन कुजूर के घर पहुंचकर देखे जहाॅं पर रोहित कुजूर, संजय कुजूर, अशविन कुजूर, अनुरंजन कुजूर, दीप कुमार तिर्की, बरथोलुयिस लकड़ा, प्रकाश तिर्की, पोलडेक लकड़ा, रानू कूजूर, अजमेस लकड़ा, संदीप कुजूर, तेलेस्फोर कुजूर, नवीन मिंज, आषीष टोप्पो सभी मौके पर मिले जो गौवंश को धारदार हथियार से क्रूरतापूर्वक काटकर उसके अवशेष को एक बोरे में रखे थे एवं 05-05 किलो का मांस दो अलग-अलग कड़ाही में तैयार कर रखे हुये थे, तथा कुछ लोग खा रहे थे। उनके बगल में एक नग टांगी, 02 नग बैठी मिला जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया गया।

उपरोक्त आरोपियों के संयुक्त कब्जे से (1) 02 ढंका 10 किलो गौ-मांस, (2) 01 टांगी, (3) 02 नग बैठी, (4) सफेद प्लास्टिक बोरा में गौ-वंश का अवशेष को जप्त किया गया है। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 24.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, उप निरीक्षक शिव कुमार यादव, स.उ.नि. भिनसेंट टोप्पो, प्र.आर. 444 अजय कुजूर, प्र.आर. 174 रंजीत खलखो, प्र.आर. 498 पूरन चंद पटेल, आर. 466 बल्थाजर तिग्गा, आर. 602 प्रदीप भगत, आर. 102 जीवन मसीह, न.सै. विरेन्द्र भगत, ओमप्रकाश, अमित तिर्की का विशेष योगदान रहा है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment