जशपुर/मनोरा – राज्य के सभी महाविद्यालयों में इस सत्र2024-25 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सेमेस्टर सिस्टम लागु किया गया है। जिसमें उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जशपुर जिले के सभी महाविद्यालयों में सभी कर्मचारियों-अधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डा.विजय रक्षित जी के मार्गदर्शन में आयोजित किये जा रहे हैं।इसी क्रम में आज दिनांक 03-07-2024 को शासकीय नवीन महाविद्यालय मनोरा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर डा.अमरेन्द्र , सहायक प्राध्यापक ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रमुख बिंदुओ,महत्व, आवश्यकतानुसार, सेमेस्टर प्रणाली,च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम, बहु विकास प्रवेश,आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली,सतत् आंतरिक मूल्यांकन, विषय विशिष्ट पाठ्यचर्या (डी एस सी),विषय विशिष्ट ऐच्छिक (डी एस ई)सामान्य ऐच्छिक (जी ई) योग्यता अभिवृद्धि (ए ई सी),कौशल अभिवृद्धि (एस ई सी)मूल्य वर्धित कोर्स सहित विभिन्न बिंदुओ पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया .कार्यशाला में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री शांति प्रकाश भगत, आलोक कुजूर ,अलेख केरकेट्टा, दिव्य प्रतिमा लकड़ा, विकास कुमार लकड़ा, कर्मचारी सुभाष टोप्पो, दिलेश्वर छतरिया और अन्य शामिल हुए.
