Explore

Search

July 23, 2025 12:02 am

LATEST NEWS
Lifestyle

इंस्टाग्राम में नया फीचर: अब यूजर्स को मिलेगा “Dislike” बटन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

इंस्टाग्राम यूजर्स की एक बड़ी शिकायत अब दूर हो सकती है, क्योंकि इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर पेश किया है, जो यूजर्स को पोस्ट या कमेंट पर Dislike करने का ऑप्शन देगा। इंस्टाग्राम पर यूजर्स को अक्सर यह शिकायत रहती थी कि वे पोस्ट को लाइक तो कर सकते हैं, लेकिन अगर कोई कंटेंट पसंद नहीं आता, तो उसे नापसंद (Dislike) करने का कोई तरीका नहीं था। अब इस समस्या का समाधान सामने आया है, क्योंकि कई यूजर्स को हाल ही में उनके कमेंट सेक्शन में Dislike बटन दिखाई देने लगा है।

इंस्टाग्राम के हेड ने किया पुष्टि

इंस्टाग्राम के हेड, एडम मोसेरी ने खुद इस फीचर की पुष्टि की है। उन्होंने Threads पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि इंस्टाग्राम जल्द ही पोस्ट और रील्स दोनों के कमेंट सेक्शन में Dislike बटन जोड़ेगा। हालांकि, यह Dislike फीचर YouTube के फीचर जैसा होगा, जहां किसी पोस्ट या कमेंट को कितने लोगों ने Dislike किया है, यह गिनती नहीं दिखाई जाएगी। साथ ही, यूजर्स यह भी नहीं देख पाएंगे कि किसने किस कमेंट को Dislike किया है।

क्या बदल सकता है इस फीचर से?

इस नए Dislike बटन से प्लेटफॉर्म पर बातचीत और अधिक फ्रेंडली और इंटरएक्टिव हो सकती है। मोसेरी के अनुसार, इस फीचर का उद्देश्य यूजर्स को बिना किसी नकारात्मकता के यह बताने का मौका देना है कि किसी पोस्ट या कमेंट से वे सहमत नहीं हैं। इससे इंस्टाग्राम पर स्वस्थ और सकारात्मक बातचीत को बढ़ावा मिल सकता है और ट्रोलिंग की घटनाओं पर भी अंकुश लग सकता है। यह फीचर इंस्टाग्राम को एक अधिक सुरक्षित और सकारात्मक वातावरण बनाने में मदद करेगा।

फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है

इंस्टाग्राम की प्रवक्ता क्रिस्टीन पाई ने The Verge से बात करते हुए बताया कि Dislike बटन फिलहाल टेस्टिंग फेज में है। कुछ यूजर्स को इस फीचर का अनुभव हो चुका है, लेकिन अभी यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह फीचर कब तक पूरी तरह से लॉन्च होगा और किन-किन यूजर्स को यह सुविधा दी जाएगी।

इंस्टाग्राम के लिए यह एक बड़ा बदलाव हो सकता है, क्योंकि Dislike बटन न सिर्फ यूजर्स को अपनी राय जाहिर करने का एक नया तरीका देगा, बल्कि यह प्लेटफॉर्म को और भी अधिक हेल्दी और एंगेजिंग बना सकता है। इंस्टाग्राम फिलहाल इस फीचर को लेकर कोई सटीक टाइमलाइन नहीं दे रहा है, लेकिन यह साफ है कि आने वाले समय में यह फीचर इंस्टाग्राम पर एक महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आएगा।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment