Explore

Search

July 23, 2025 11:09 am

LATEST NEWS
Lifestyle

नवीन शिक्षण सत्र वर्ष 2025-26 की शुरुआत एक अप्रैल से ‘स्कूल चलें हम’ अभियान के रूप में

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

 निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार आईआईआईडीईएम में विभिन्न बैचों में 1 लाख से अधिक बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के लिए प्रशिक्षण प्रारंभ

मध्य प्रदेश में नवीन शिक्षण सत्र वर्ष 2025-26 की शुरुआत एक अप्रैल से ‘स्कूल चलें हम’ अभियान के रूप में की जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत 1 से 4 अप्रैल, 2025 तक प्रतिदिन शालाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टर्स और जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अभियान का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन को बढ़ावा देना है। प्रदेश में लगभग 92 हजार सरकारी स्कूल हैं, जिनमें प्रायमरी, मिडिल, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों में करीब 85 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इस अभियान का राज्य स्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा, जिसकी रूपरेखा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की जा रही है।

जिला-शाला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

प्रदेश के प्रत्येक जिले में प्रभारी मंत्री जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम चयनित शालाओं में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सांसद, विधायक और अन्य जन-प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें वितरित की जाएंगी। शिक्षा विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि विद्यार्थियों को सत्र की शुरुआत में ही पाठ्य-पुस्तकें प्राप्त हो जाएं।

इसके अलावा, उन बच्चों को भी नामांकित करने का प्रयास किया जाएगा जो किसी कारणवश शाला से बाहर रह गए हैं। उनके अभिभावकों का भी विद्यालय में स्वागत किया जाएगा। कक्षा 1 से 8 तक की सभी शालाओं में 1 अप्रैल को बालसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों को प्रेरक कहानियाँ सुनाई जाएंगी और उनके सर्वांगीण विकास के लिए गतिविधियाँ कराई जाएंगी। इस दिन विशेष भोजन की भी व्यवस्था की गई है।

ओला ने लांच किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 112km रेंज के साथ कीमत हर किसी के पहुँच में…

भविष्य से भेंट कार्यक्रम

अभियान के दूसरे दिन, यानी 2 अप्रैल को, ‘भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध, प्रतिष्ठित एवं प्रेरणादायी व्यक्तियों को विद्यालयों में आमंत्रित किया जाएगा, ताकि वे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन एवं प्रेरणा प्रदान कर सकें।

इस दिन विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ, जैसे – खिलाड़ी, साहित्यकार, कलाकार, मीडिया एवं संचार मित्र, पुलिस अधिकारी और राज्य शासन के अधिकारी विशेष रूप से आमंत्रित किए जाएंगे। इन विशेषज्ञों की सफलता की कहानियों से विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलेगी और वे अपने भविष्य के प्रति और अधिक जागरूक होंगे।

सांस्कृतिक एवं खेल-कूद गतिविधियाँ

3 अप्रैल को, शाला स्तर पर विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल-कूद की गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। यह आयोजन विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के बीच सकारात्मक संबंध स्थापित करने में सहायक होगा।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का भव्य शुभारंभ, पहली ट्रेन रवाना

कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष योजना

4 अप्रैल को उन विद्यार्थियों की पहचान की जाएगी, जो किसी कारणवश कक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके हैं। इन विद्यार्थियों के अभिभावकों को उनके भविष्य और आगे की पढ़ाई के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा, ताकि वे अपनी शिक्षा को सुचारू रूप से जारी रख सकें।

इस प्रकार, ‘स्कूल चलें हम’ अभियान न केवल विद्यार्थियों के नामांकन को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि शिक्षा को और अधिक समावेशी एवं प्रेरणादायक बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

Khabar Gatha
Author: Khabar Gatha

Leave a Comment